शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने की सुपारी दी थी: नारायण राणे
बुधवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर पत्रकारो से बातचीत के दौरान बड़ा आरोप लगाया है, जिसमें उन्होने कहा कि ठाकरे ने उनकी हत्या की ‘सुपारी’ देने की कोशिश की थी। बीजेपी सांसद ने यह आरोप भी लगाया कि ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो वह कोरोना महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार थे।
नारायण राणे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें मारने के लिए कई लोगों को ‘सुपारी’ देने की कोशिश की थी, लेकिन उनमें से कोई भी मुझे कभी छू नहीं सका और मुझे उन लोगों (जिन्हें सुपारी दी गई थी) के फोन आते थे और वे मुझे इसके बारे में चेतावनी देते थे। कई ने मुझे चेताया भी था कि ऐसी ‘सुपारी’ के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे नवंबर 2019 से जून 2022 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे थे। नारायण राणे ने ठाकरे को कई कठोर सरनेम से संबोधित करते हुए राणे ने उनके लिए ज्यादातर तू संबोधन का इस्तेमाल किया और कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी खो चुके हैं, जिसके दोबारा पाने की कोई उम्मीद भी नहीं है, और इसलिए उन्हें अब अपने आवास मातोश्री में आराम करना चाहिए।
सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर भी उठाए सवाल
राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उसकी दोस्त दिशा सालियान की मौत के मामलों में ठाकरे की भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि ठाकरे दोबारा फडणवीस पर हमला करते हैं तो भविष्य में जब भी कोई जनसभा करेंगे उसमें उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि वह राज्य, किसानों, मजदूरों और देश के बारे में क्या जानता है। वह फडणवीस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के लायक नहीं हैं।