ग्रैंड ओपनिंग के साथ शुरु होगा IPL, पढ़िए क्या हो सकती है टीमों की प्लेइंग 11
क्रिकेट के प्रेमियों का त्यौहार यानि आईपीएल आज से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले शाम 6:00 बजे से आईपीएल के 16वें सीजन की ग्रैंड ओपनिंग होगी, जिसमें कई फिल्मी सितारे और सिंगर नजर आने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह जहां अपनी मधुर आवाज से चार चांद लगाने वाले हैं, वही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी परफॉर्म करती नजर आने वाली है। सेरेमनी शाम 6:00 से शुरू होगी जिसके बाद पहले मुकाबले में दो दमदार टीमें आमने-सामने टक्कर में होंगी।
क्रिकेट प्रेमियों का बहुत बड़ा हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में खेलते देखने के लिए मैदान में शामिल होने वाला है, लेकिन कल से ऐसी खबरें आ रही थी कि धोनी के बाएं घुटने में चोट के चलते प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आज धोनी मुकाबला मिस कर सकते हैं, लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
दोनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
अगर चेन्नई की टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर. ड्वेन प्रीटोरियस. मिचेल संटनर और सिमरजीत सिंह टीम में दिख सकते हैं।
वहीं गुजरात की टीम की बात की जाए तो कप्तान हार्दिक पांड्या, मैथ्यू वेड, शुभ्मन गिल, केन विलियमसन, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, अलजर्री जोसेफ, शिवम मावी और रिद्धिमान साहा टीम में शामिल हो सकते हैं।