RCB को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हेजलवुड चोट के कारण नही खेलेंगे शुरुआती मुकाबले
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च यानी कल से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, उनकी टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह आस्ट्रेलिया टीम से भी बाहर चल रहे हैं।
आरसीबी की टीम ने जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ में आईपीएल के मिनी ऑप्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने आखरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। फिलहाल हेजलवुड वर्तमान में सिडनी में है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मेडिकल स्टाफ के साथ सलाह मशवरा करने के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़ पाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल पहले ही चोटिल है, और इसके चलते आरसीबी की तरफ से पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।