10 मई को होंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव, पढ़िए चुनाव की पूरी प्रक्रिया व नतीजे

बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे और मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है। जिसके लिए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। चुनाव के नतीजे मतदान के 2 दिन बाद 13 मई को आएंगे।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार हमारा जोर नए मतदाताओं को जोड़ने पर है। चुनाव आयोग ने 80 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए खास प्रबंध करते हुए एलान किया कि पीडब्ल्यूडी केटेगरी और 80 से अधिक उम्र वाले मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि 9 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर हैं जो पहली बार मतदान करेंगे, वहीं 5.55 लाख पीडब्ल्यूडी निर्वाचक होंगे। कर्नाटक चुनाव में 80 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 1320 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जाएगी।