December 5, 2024

रविवार को होगा विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल, पढ़िए अबतक टूर्नामेंट के टॉप खिलाड़ी

0
namansatyanews-thumb-67

4 मार्च से शुरू हुए विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार शाम 7:30 से दिल्ली कैपिटल बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होने के चलते सीधा फाइनल में पहुंच गई थी, वही मुंबई इंडियन स्कोर फाइनल पहुंचने के लिए बीते शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ा था। जहां मुंबई इंडियंस ने यूपी की टीम को 72 रनों से हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।

टूर्नामेंट की टॉप बैटिंग पर्फार्मेंस
पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में मेग लेनिन पहले स्थान पर आती हैं जिन्होने अबतक खेली 8 पारियों में सबसे ज्यादा 310 रन बनाए हैं, वही दूसरे स्थान पर तालिया मैक्ग्राथ है जिन्होने 302 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 272 रनों के साथ नेट साइवर ब्रंट मौजूद है। वहीं सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड सोफी डिवाइन के नाम है, जिन्होंने 36 गेंदों पर 99 रन बनाए थे।
अगर सबसे अच्छी बल्लेबाजी औसत की बात की जाए तो पहले स्थान पर ग्रेस हैरिस आती हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 57.50 की औसत से 230 रन बनाए हैं। तालिया मैक्ग्राथ ने अबतक 4 अर्धशतक जड़े हैं जो कि टूर्नामेंट में किसी अन्य खिलाड़ी द्वारा नही किया गया है।

टूर्नामेंट की बेस्ट गेंदबाजी पर्फार्मेंस
अगर टूर्नामेंट में गेंदबाजी परफॉर्मेंस पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में सोफी एक्लेस्टोन 9 मैचों में 16 विकेटों के साथ पहले स्थान पर आती हैं। वही एक मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी परफॉर्म की बात की जाए तो मरिज़नने कप्प ने सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने का कारनामा इस्सी वॉंग ने किया, जिन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *