December 5, 2024

पति के लिए काल बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर उतारा मौत के घाट

0
namansatyanews-thumb-57

किसी के प्रेम में पड़कर किसी की हत्या कर देना आम मामला होता जा रहा है। कोई अपने दोस्त की हत्या कर देता है, तो कोई अपने ही साथी को मौत के घाट उतार देता है। कहीं कोई अपने परिजनो की बलि दे देता है, तो कोई अपने प्रेमी के लिए पति को ही जहर दे देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है जहाँ प्रीति तिवारी नामक एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति दिनेश मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना इलाके स्थित घोरहवा गांव के रहने वाले दिनेश मिश्रा ने प्रीति तिवारी नामक युवती से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद प्रीति अपने पति से छुपकर घंटो तक किसी युवक से फोन पर बात करती थी। उसी बीच जब पति को प्रीति के पर शक हुआ तो फिर दिनेश ने प्रीति का फोन खंगाला। बस फिर क्या था फोन चेक करते ही दिनेश को प्रीति की सारी कहानी समझ आ गई। जिसके बाद रोजाना दोनो में विवाद होने लगा। घर में विवाद बढ़ता देख दिनेश ने प्रीति से तलाक लेना ही उचित समझा और फिर कोर्ट पहुंच गया। उस बीच प्रीति सोच में पड़ गई की कही उसकी सारी कारतूत गांव व मोहल्ले को ना पता चल जाये, लिहाजा उसने अपने आशिक कमलेश वर्मा के साथ मिलकर दिनेश की हत्या कि तैयारी कर ली।

13 फरवरी की रात प्रीती ने दिनेश के खाने में जहर मिला दिया। जिसे खाकर दिनेश जैसे ही बेहोशी की हालात में हुआ तभी प्रीती और कमलेश ने उसके सर पर डंडो से वार कर दिया। जिसके चलते दिनेश की मौत हो गई। मौत के बाद देर रात प्रीति ने लाश को ठिकाने लगाने की भी तैयारी कर ली, ताकि किसी को भी हत्या की खबर ना लग सके, लिहाजा प्रीति ने गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक खेत में पहले तो दिनेश के शव को पूरी तरह से जला दिया और फिर उसके बाद उसके अवशेषो को पास के नहर किनारे गढ्ढे में दबा दिया।

घटना के बाद प्रीति रोजाना की तरह अपना जीवन यापन करने लगी लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद गांव के लोग प्रीति से दिनेश के बारे में पूछने लगे। उस दौरान प्रीति सभी से यही कहती की वो कमाने शहर गए है बहुत जल्द लौट आयेंगे। लेकिन वो कहते है ना कि चोर कितना भी शातिर हो लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा दिन नही चलती। बस गांव के लोगों को प्रीति पर शक होने लगा। तभी किसी ने सारी बात दिनेश के पिता हरि प्रसाद मिश्रा को बताई जिसके बाद 18 फरवरी को लुधियाना से गांव पहुँचे हरि प्रसाद तिवारी अपनी बहु पर बेटे की हत्या की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। जहां थाने में मौजूद तमाम सिपाही व दारोगओं ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए पहले तो दिनेश के पिता को जमकर हड़काया और फिर उसके बाद बहु से ही रेप करने का फर्जी मुकदमा लिखवाने की बात कह डाली।

वही इस बीच जब सारी घटना की जानकारी एसपी को लगी तो एसपी ने मामले में गहनता से जांच करने के आदेश दिए, जिसके बाद पिपरपुर पुलिस ने प्रीति से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो प्रीति ने अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि शादी के पहले से ही उसका कमलेश के साथ संबंध था। लिहाजा उसने कमलेश व एक अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पूरी जांच व प्रीति के गुनाह कबूल कर लेने के बाद पुलिस ने प्रीति व उसके आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *