December 6, 2024

WTC 2023 फाइनल से पहले पढ़िए खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए कुछ शानदार रिकॉर्ड

0
namansatyanews-thumb-54

वर्तमान में चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल 7 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीजन फाइनल पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। पिछली बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना फाइनल खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस फाइनल से पहले आइए जानते हैं WTC में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए कुछ शानदार रिकॉर्ड:
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
WTC 2021-23 में अब तक सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के नाम हैं जिन्होंने 22 मैचों की 40 पारियों में 1915 रन बनाए हैं, वही दुसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा आते है जिन्होने 28 पारियों में 69.91 की औसत से 1608 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 1527 रनों के साथ बाबर आजम मौजूद है।
सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
WTC 2021-23 में सबसे अधिक शतक भी जो रूट ने ही लगाए हैं जिनके नाम 8 शतक दर्ज है, वही दूसरे स्थान पर 6 शतकों के साथ उस्मान ख्वाजा मौजूद है, जबकि तीसरे स्थान पर जॉनी बेयरस्टो आते हैं जिनके नाम भी 6 शतक हैं।
सबसे ज्यादा छक्के
अब तक इस चैंपियनशिप सबसे अधिक छक्के बेन स्टोक्स ने लगाए हैं, उन्होंने अब तक इस चैंपियनशिप में खेले 18 मैचों की 32 पारियों में 971 रन बनाए हैं जिसमें 28 छक्के शामिल हैं।

सबसे अच्छी बल्लेबाजी औसत
इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बेहतरीन औसत के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक पहले स्थान पर आते हैं। जिन्होंने चार मैचों की 6 पारियों में 480 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 80 का रहा है, वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आते हैं जिन्होंने 75 की औरत के साथ अब तक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 752 रन बनाए हैं, वहीं तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के साउद शकील मौजूद है जिनकी औसत 72. 50 की रही है।

गेंदबाजो द्वारा बनाए गए शानदार रिकॉर्ड

WTC 2021-23 में अब तक सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन के नाम हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 83 विकेट अपने नाम किए हैं, वही दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 67 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर आते हैं, जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन 61 विकटों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वही बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 14 विकेट लिए थे जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में 10 विकेट साथ ही दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। नेथन लायन के नाम सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का और सबसे अधिक मेडन ओवर कराने का भी रिकॉर्ड है जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 869.5 ओवर फेंके हैं जिसमें से उन्होंने 192 ओवर मेडन कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *