उमेश पाल हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने, बम फेंकते दिख रहें हमलावर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गो की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब उमेश की हत्या के बाद का 20 सेकेंड का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उमेश गोली लगने के बाद खुद को बचाते हुए घर की तरफ भगाते हुए नजर आ रहे हैं। तभी पीछे से आकर शूटर गुलाम मोहम्मद उनकी गर्दन पकड़कर झुका देता है। तब उस दौरान उमेश उससे भिड़ जाते हैं और शूटर गुलाम के चंगुल से खुद को छुड़ाकर फिर भागने लगते हैं। उसी बीच पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर करता नजर आ रहा है। उस दौरान उमेश अपनी जान बचाने के लिए अपने भाई के घर में घुस जाते है और उनके पीछे आ रहा गनर भी खुद को बचाने के लिए गली में भागता दिख रहा है। तभी पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्डू मुस्लिम आता है और सिपाही पर बम फेंक देता है। जिससे बम के प्रहार से एक तरफ सिपाही की मौत हो जाती है जब्कि दूसरी तरफ मौके पर लगा CCTV भी बंद हो जाता है। जिसके चलते चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ अंधेरा नजर आने लगता है।
आपको बता दें कि उमेश की हत्या के बाद से प्रयागराज पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया जबकि मामले में 5 आरोपी अभी भी फरार है । जिनकी तलाशी के लिए 2 देश, 8 राज्य और 13 जिलो में 500 जगह पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। बहरहाल उमेश की हत्या के 20 दिन बाद आए इस सीसीटीवी ने एक बार फिर उमेश हत्याकांड की यादें ताजा कर दी है।