आज ही के दिन बना था क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पढ़िए पूरी खबर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज कर रखे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं, सबसे ज्यादा 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, वही सबसे अधिक 664 मैच भी खेले हैं। लेकिन आइए जानते हैं सचिन का वह रिकॉर्ड जो आज ही के दिन बना था
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं, जिनमें से 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में और 49 शतक वनडे क्रिकेट में शामिल है। सचिन ने अपने करियर का 100वां शतक आज ही के दिन यानि 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में एशिया कप में खेलते हुए लगाया था। इसी के साथ वह शतकों का शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वर्तमान में उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है। दूसरे स्थान पर 75 शतकों के साथ भारतीय टीम के ही बल्लेबाज विराट कोहली आते हैं।
इस मैच में सचिन ने बल्लेबाजी करते हुए 114 रनो की पारी खेली थी, लेकिन उन्हे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर कुल 289 रन बनाए थे, जिसे बांग्लादेश ने 4 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था। सचिन ने अपना 100वां शतक बनाने के लिए 138 गेंदो का सामना किया था, जो उनके वनडे करियर का सबसे धीमा शतक भी है।