December 5, 2024

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, CM योगी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

0
namansatyanews-thumb-36

बदायूं ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां एक कोल्ड स्टोरेज में क्षमता से अधिक आलू भर दिए जाने के कारण स्टोरेज की बिल्डिंग ढह गई, जिसमें लगभग 25 मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिन्हें निकालने के लिए लगातार राहत व बचाव कर्मी तीन JCB की मदद से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
चंदौसी थाना क्षेत्र की इस्लामनगर रोड के पास स्थित AR कोल्ड स्टोरेज की एक बिल्डिंग अचानक ढह गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और मजदूरों में भगदड़ मच गई। वही लगभग 25 मजदूर बिल्डिंग के अंदर ही दब गए। घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई, इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कोल्ड स्टोरेज के मालिक के खिलाफ नाराजगी जताते हुए तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, NDRF व SDRF की टीमों को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मौके पर DM, SP, SDM और पुलिस फोर्स पहुंची और मलबे को साफ कर मजदूरों को बाहर निकालवाने की प्रक्रिया शुरू कराई।

राहत व बचावकर्मियों के अनुसार कोल्ड स्टोरेज को ठंडा करने वाली अमोनिया गैस का तेजी से रिसाव हो रहा है जिसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *