लगातार 5 मैच हार चुकी RCB विमेंस टीम के एलिमिनेटर तक पहुंचने के कितने चांस, पढ़िए पूरा समीकरण

मोहित मौर्या, खेल डेस्क
वर्तमान में चल रही विमेंस प्रीमियर लीग के शुरुआती दौर में सबसे मजबूत मानी जाने वाली RCB विमेंस की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खोल पाई है। आरसीबी ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उसे सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बुधवार को स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम क्वालिफिकेशन की रेस में बने रहने के इरादे से यूपी वारियर्ज के खिलाफ नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में अपना छठा मुकाबला खेलने उतरेगी।
लगातार अपने पांच मैच हार चुकी आरसीबी की टीम इस मुकाबला को जीतकर टूर्नामेंट के पहले जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट में आरसीबी के पास महज तीन मैच शेष रह गए हैं, ऐसे में आरसीबी का एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करना नामुमकिन सा हो गया है। लेकिन यदि मैथमेटिकली देखा जाए तो अभी भी आरसीबी एलिमिनेटर तक पहुंच सकती है। उसके लिए आइये जानते हैं पूरा समीकरण:
यदि आरसीबी अपने बचे हुए सभी तीन मुकाबले जीतती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में RCB की टीम चाहेगी कि मुंबई इंडियंस की टीम उनके खिलाफ छोड़कर बाकी सभी मैच जीते। वहीं दिल्ली की टीम यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट के खिलाफ जीत जाए, साथ ही गुजरात की टीम यूपी व्वारियर्स को हरा दे ऐसे में आरसीबी की टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और वह एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लेगी।