December 5, 2024

लगातार बढ़ रहे H3N2 वायरस के मामले, अबतक 9 की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

0
namansatyanews-thumb-31

कोरोनावायरस का असर अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है कि देश में एक नए H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस वायरस से देशभर में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी इस वायरस से अधिक जनहानि होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में लगातार मिल रहे नए केस को देखते हुए अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
एक नई महामारी को बढ़ता देख भारत सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही इन वायरस से संबंधित सभी नए मामलों के बारे में राज्यों को केंद्र सरकार को रिपोर्ट करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहां अब तक 352 मामले सामने आ चुके हैं। पुदुचेरी में भी इस वायरस के कहर को बढ़ता देख सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र में सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, यह वायरस जानलेवा नहीं है और इसे इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *