सतीश कौशिक की मौत पर नया मोड़, फार्म हाउस से बरामद हुई संदिग्ध दवाएं

बीते 9 मार्च को बॉलिवुड के चर्चित एक्टर व डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पहले उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था, लेकिन उनकी मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब एक नया मोड़ ला दिया है। दरअसल सतीश की मौत के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उसी बीच दिल्ली पुलिस उस फार्म हाउस में भी पहुंची जहां मौत से एक दिन पहले सतीश होली की पार्टी कर रहे थे। पुलिस को जांच के दौरान फार्म हाउस से कई संदिग्ध दवाएं बरामद हुई है। जिसको लेकर पुलिस फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती थी लेकिन उस से पहले ही फार्म हाउस का मालिक फरार हो गया। दवा के मिलने के बाद अब पुलिस को शक है कि सतीश की मौत खुद हुई या उनकी हत्या की गई है। अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस अलग-अलग एंगलों से जांच में जुट गई है।
सतीश की मौत के मामले में नया मोड़ आने के बाद अब दिल्ली पुलिस पार्टी में शामिल हुए सभी मेहमानो की लिस्ट की जांच करने में जुट गई है। इसके साथ ही फार्म हाउस के मालिक की भी तलाश जारी है। जिससे पूछताछ के बाद मामले में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि 9 मार्च की रात सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया था। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शुक्रवार को मुबंई के वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था, लेकिन पुलिस की जाँच के बाद इस मामले में उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।