नासिर और जुनैद की हत्या पर हंगामा, बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन
राजस्थान में दो मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग तेज हो चुकी है ताजा मामला बुलंदशहर से आया है जहां आजाद समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट के ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव का है जहां कुछ दिन पहले दो मुस्लिम लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है जिसके बाद से लोगों में आक्रोश फैल रहा है और लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य हो रहे हैं, साथ ही नासिर और जुनैद की हत्या पर सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी के वीर सिंह गौतम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ रही है ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह ऐसी घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएं और पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराएं।