अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क फिर से टॉप पर, टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय शामिल
विश्व के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट को टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क पीछे छोड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। जहाँ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 185.3 बिलियन डॉलर (करीब 15.32 लाख करोड़ रुपए) है, वहीं टेस्ला के शेयर 5.5% बढ़ने से मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।
इससे पहले नवंबर 2021 में मस्क अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने थे। उस समय एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 338 बिलियन डॉलर (करीब 27.95 लाख करोड़ रुपए) थी। लेकिन अक्टूबर 2022 में हुई ट्विटर डील के बाद से ही मस्क की नेटवर्थ में गिरावट देखी जा रही थी। 8 नवंबर को मस्क की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर (16.5 लाख करोड़ रुपए) से नीचे आई गई थी। जिसके बाद अरनॉल्ट दिसंबर के मिड में मस्क को नंबर 1 की पोजिशन से हटाकर खुद टॉप पर पहुंच गए थे।
लेकिन इस साल टेस्ला के शेयर में 90% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिससे मस्क की नेटवर्थ मे भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और उनकी कुल नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर से बढ़कर 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।
मस्क के नंबर 1 बनने के बाद टॉप 5 अमीरों की लिस्ट:
- एलन मस्क
- बर्नार्ड अरनॉल्ट
- जेफ बेजोस
- बिल गेट्स
- वॉरेन बफे
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं। अंबानी अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।