90 की औसत और 99 का स्ट्राइक रेट, हैरी ब्रुक बन रहे टेस्ट क्रिकेट में नया सेंसेशनल
वर्तमान में इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 267 रनों से जीता था, वही दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के बाद 297 रनों की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड से जहां अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 435 रन बनाए थे वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी में 138 रनों पर 7 विकेट गिर चुके हैं। मैच की वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला भी आसानी से जीत लेगी।
इन सबके बीच हाल ही में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले हैरी ब्रुक इस श्रंखला में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं और लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 89 और 54 रनों की पारियां खेली, वही दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के 21 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी ने 186 रनों की पारी खेली। हालाकि ब्रुक अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उन्होने जो रूट के साथ मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण 302 रनों की साझेदारी निभाई। जो रूट ने भी शानदार 153 रनो की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2022 में डेब्यू करने वाले हैरी ब्रुक ने अब तक कुल 6 मैचों के 9 पारियों में 809 रन बना लिए हैं जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 89.89 कर रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 98.78 का है जोकि अब तक 800 से अधिक रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा है। हैरी ब्रुक अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं।