प्रयागराज: सपा विधायक विजमा यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, 22 साल पुराने मामले में डेढ़ साल कैद की सजा

संजय खान, संवाददाता
यूपी के प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक विजमा यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 22 साल पुराने मामले में डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने विजमा पर एक लाख रुपये जुर्माने का भी ऐलान किया है।
आपको बता दें की पूरा मामला साल 2000 से जुड़ा हुआ है। उन दिनों प्रयागराज के सराय इनायत थाने में सपा विधायक विजमा यादव पर हिंसा, आगजनी, पथराव और सड़क जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से लगातार इस मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी थी। लिहाजा अब केस के 22 साल बाद गुरूवार को कोर्ट ने मामले में विधायक विजमा को डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई है। हालाकि कोर्ट ने मामले से जुड़े 14 अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है।
फिलहाल कोर्ट ने विधायक को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है वही दूसरी तऱफ अब विधायक विजमा यादव कोर्ट को फैसले को चुनौती देते हुए आगे अपील करेगी।