यूपी: अमेठी और हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौंत 16 घायल
उत्तर प्रदेश के अमेठी और हाथरस मे बुधवार की सुबह सड़क पर भीषण हादसे देखने को मिले, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल यूपी के अमेठी में गुरूवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र से होते हुए एक ट्रक गुजर रहा था। उसी दौरान जैसे ही ट्रक बारामासी बाजार पहुंचा तभी ट्रक चालक को झपकी लग गई, बस फिर क्या था इतने में ही सामने से आ रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ा। जिसके बाद एक ट्रक के चालक और कंडक्टर मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गये जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर क्षतिग्रस्त ट्रक में ही फंस गया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे ट्रक का अगला हिस्सा काटकर कड़ी मश्क्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वही दूसरी घटना यूपी के हाथरस की है जहां सासनी थाना क्षेत्र के गाँव नगला बाधनू निवासी एक परिवार और उनके रिस्तेदार बुधवार देर रात अपनी बेटी सगाई की रस्म पूरी कर आगरा के खंदोली से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी बीच उनकी डीसीएम जैसे ही अलीगढ़ मार्ग स्थित गाँव रुहेरी के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही जब घटना की खबर स्थानीय प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों का हाल जाना। फिलहाल अमेठी और हाथरस में हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।