पटना: पार्किंग विवाद में 2 की मौंत, हिंसा जारी
रविवार को पटना के फतुहा के जेठुली गांव में दो गुटों के बीच हुए पार्किंग विवाद में दो लोगों की मौत के बाद हिंसा ने और ज्यादा भयंकर रूप ले लिया है। सोमवार सुबह मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी। सोमवार दोपहर पीढ़ित परिवार से अंतिम संस्कार करके लौट रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस को माहौल शांत करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
क्या है पूरा मामला
जिम की छह कट्ठे जमीन को लेकर बच्चा राय और चनारिक राय के बीच विवाद चल रहा था। जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ है, जिसपर फिलहाल बच्चा राय का कब्जा है। लेकिन जमीन पर दोनो गुट अपना दावा कर रहे हैं। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चनारिक वहाँ पर गाड़ी पार्क करने लगा, जिसके बाद पहले तो बच्चा और चनारिक के बीच बहस हुई फिर दोनो ने हाथापाई शुरु कर दी। थोड़ी देर में ही बच्चा के समर्थक हथियार के साथ पहुंचे और राइफल, देसी कट्टा और 9 mm के पिस्टल से 50 राउंड फायरिंग कर दी। इसमें चनारिक समेत 5 लोगों को गोली लगी। जिसके बाद परिवार और आसपास के लोग पांचों को अस्पताल ले गए। अस्पताल में 25 साल के गौतम और करीब एक घंटे बाद 18 साल के रोशन की भी मौत हो गई। जबकि चनारिक राय समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
बच्चा राय और उनके गुट द्वारा इस की गई इस वारदात के बाद चनारिक परिवार के लोगो और उनके समर्थको का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल और उसके भाई के घर में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को घर से निकाला। तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
इस मामले में पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय, उसके भाई उमेश राय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।