उत्तर प्रदेश: नकल पर नकेल कसने की तैयारी में योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में गुरूवार यानि 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है जोकि 4 मार्च तक चलेगी। इन्ही बातों को ध्यान में ऱखते हुए इस बार प्रदेश सरकार ने नकल माफियाओं से निपटने के लिए कड़े बंदोबस्त किये है। योगी सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए पहली बार सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाए। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए छात्रों पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई की जाएगी और नकल करते वक्त कक्षा में मौजूद निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से प्रयागराज समेत 16 जिलों को अतिसंवेदनशील माना गया है लिहाजा वहां कि पुलिस को भी ज्यादा अलर्ट मोड पर रखा गया है। वही इन सबके बीच प्रयागराज के रानी रेवती रमण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल बांके बिहारी पांडे ने सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को छात्रों के हित में बताया।
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओ को देखते हुए पूरे प्रदेश में 455 जोनल मजिस्ट्रेट और 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए वॉइस रिकॉर्डर कैमरे भी लगाये गए हैं ताकि परिक्षाओं को सही तरीके से संपन्न कराया जा सकें।