शामली: हवन और पूजन के साथ दी गई पुलवामा शहीदों का श्रंध्दांजलि
पंकज चौहान, शामली
14 फरवरी के दिन पूरे देश में पुलवामा में शहीद जवानों की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इसी कड़ी में शामली जनपद में भी शहीदों को याद किया गया और उन्हे श्रंध्दांजलि दी गई। शामली जिले की डीएम जसजीत कौर व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलवामा हमले में शहीद अमित कोरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व हवन पूजन भी किया। हवन के दौरान शहीद अमित कोरी के परिजन भी मौजूद रहे। अमित कोरी के पिता का कहना है कि उन्हें गर्व है उनका बेटा देश की सेवा में शहीद हुआ था। परिवार के लिए यह फक्र की बात है कि उनका बेटे ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर की। परिवार के साथ-साथ देश को भी अमित कोरी की शहादत पर गर्व है। परिवार के सदस्य का जाना दुख भरा होता है, लेकिन उसकी शहीदी ने परिवार सहित देश को गौरवान्वित किया है।
पुलवामा हमले में शहीद अमित कोरी की पुण्यतिथि पर डीएम शामली जसजीत कौर ने पहुंचकर प्रतिमा का माल्यार्पण किया और हवन यज्ञ कर शहीद जवान की आत्मा को श्रद्धांजलि दी। वहां पर प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और हवन यज्ञ में शामिल हुए। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि पुलवामा हमले को 4 साल बीत चुके हैं और आज अमित कोरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व हवन यज्ञ कर पुण्यतिथि मनाई गई है, जहां पर उनका आज रहना हुआ और काफी देर तक परिवार वालों के साथ दुख को साझा किया। हालांकि इस दौरान कोई भी राजनीतिक नेता इस पुण्यतिथि में शामिल नहीं हुए हैं जिसका दुख शहीद के परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में भी है। दरअसल अमित कोरी शामली जनपद के रेलपार कॉलोनी निवासी थे। शामली जनपद निवासी 2 जवान पुलवामा हमले में शहीद हुए थे, जिनको याद कर आज श्रद्धांजलि दी गई है ।