December 6, 2024

बुलंदशहर: विधायक मलखान सिंह का हत्यारोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
namansatyanews-thumb-69

दीपक शर्मा, संवाददाता

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस व मेरठ एसटीएफ  की  संयुक्त टीम ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया।

दरअसल मेरठ एसटीएफ और गुलावठी थाना की पुलिस पिछले कुछ दिनों से साल 2006 में अलीगढ़ से विधायक रहे मलखान सिंह व उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू की तलाश कर रही थी. इसी बीच सोमवार रात मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली कि काले रंग की स्कार्पियो में बुलंदशहर के गुलावठी से होते हुए जीतू गुजरने वाला है जिसके बाद मेरठ एसटीएफ ने मामले की जानकारी गुलावठी पुलिस को दी तो उस दौरान संयुक्त टीम ने गुलावठी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया तभी उसी दौरान छपरावत गांव के पास एक काली स्कॉर्पियो आकर रुकी जिसे पुलिस ने चेकिंग करने का इशारा दिया तभी बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा किया तो उस दौरान जितेंद्र ने पुलिस वालो पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते पुलिस को भी अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की फायरिंग के दौरान गोली बदमाश जितेंद्र के पैर में जा लगी जिसके चलते वह मौके पर ही घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वही गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को जितेंद्र के पास से एक पिस्टल 5 कारतूस व एक काले रंग की स्कार्पियो बरामद हुई है.

गौरतलब है कि जितेंद्र उर्फ जीतू विधायक मलखान सिंह हत्याकांड के दोषी सोनू गौतम का राइट हैंड है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *