चंदौली: सीओ और एसडीएम ने दिखाई दरियादिली, दो गरीब बेटियों का किया कन्यादान

धर्मेंद्र जयसवाल, संवाददाता
वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवालों के कटघरे में खड़ी रहती है, लेकिन कई बार यही पुलिस ऐसे कारनामे कर जाती है जिसे देखकर आप भी इनकी तारीफ करते नहीं थकते। दरअसल पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ सोमवार रात एसडीएम और सीओ ने दो गरीब परिवार की बेटियों की बड़े ही धूमधाम से शादी संपन्न कराई। तो वहीं दूसरी तरफ बारातियों के स्वागत से लेकर खानपान की व्यवस्था का जिम्मा पुलिसकर्मियों ने संभाला जिसे देखकर कुछ लोग हैरान रह गए तो कुछ लोग पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की तारीफ करते नहीं थक रहे।
आपको बता दें कि सकलडीहा निवासी ओमप्रकाश व नौगढ़ निवासी अक्षय कुमार के घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी जिसके चलते वह अपनी बेटी की शादी कराने के लिए सक्षम नहीं थे। लिहाजा क्षेत्र अधिकारी और एसडीएम को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने सोमवार देर रात दोनों कन्याओं का कन्यादान कर बेहद ही धूमधाम से शादी संपन्न कराई। इस दौरान शादी समारोह में थाने के और भी कई पुलिसकर्मी शामिल हुए, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों ने भी समारोह में अपना हाथ बटाया।