BIG BOSS 16: MC STAN ने जीता खिताब, जानिए कैसा रहा बचपन से अब तक का सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क
फेमस रैपर MC Stan ने कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। दरअसल शो के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि शिव ठाकरे शो पर जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन अचानक एमसी स्टैन ने शिव को मात दे दी और रविवार रात ‘बिग बॉस 16’ फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
ऐसे में आइये आपको बताते है कि दरअसल MC स्टैन कौन है?
MC Stan पुणे के रहने वाले बेहद ही साधारण परिवार से है। उनका असली नाम अल्ताफ शेख है। अल्ताफ को बचपन से ही गानों का बहुत शौक था लिहाजा उनका ध्यान पढ़ाई में बेहद कम लगता था| शायद इसलिए ही उन्होनें पढ़ाई पर कम और गानों पर ज्यादा ध्यान दिया। जिसके चलते उन्होनें महज 12 साल की उम्र में ही अपना पहला कव्वाली परफॉर्म किया। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद अल्ताफ का झुकाव गानो की तरफ और भी ज्यादा बढ़ता गया। उन दिनों अल्ताफ को रैप सॉन्ग के बारे में कुछ नहीं पता था। तब उनके बड़े भाई ने उन्हें रैप सॉंग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होनें धीरे-धीरे रैप सॉंग गाने शुरू कर दिए। उस दौरान लोगों ने उनके रैप सॉंग को भी काफी पसंद किया, बस फिर क्या था, यही से अल्ताफ उर्फ स्टैन ने रैप पर और भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। उसी बीच स्टैन ने अमेरिकन रैपर एमिनम के गाने शुरू कर दिए जिसके बाद वो एमिनम के इतने बड़े फैन हो गए की उन्होनें अपना नाम अल्ताफ से स्टैन रख लिया, क्योंकि ये नाम एमिनम के फैन बेस का नाम था। अल्ताफ से स्टैन बनने के बाद उन्होनें इंग्लिश क्लासेस लेनी शुरू कर दी, ताकि वह लिरिक्स को अच्छे से समझ सके। उसके बाद धीरे-धीरे वक्त का पहिया घूमता गया और स्टैन बुलंदियों की सीढ़ियों पर चढ़ते गए। इस बीच रविवार रात उन्होनें बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम कर लिया। और अब MC STAN दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं।