ICC Women t-20 world cup: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीत से की शुरुआत

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women’s T-20 World Cup में रविवार शाम भारतीय महिला टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप का अपना पहला मुकाबला खेला। जिसमे भारतीय टीम ने शानदार तरीके से विपक्षी टीम को 7 विकेट से मात देकर, जीत के साथ विश्वकप में अपना आगाज किया है।
केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही। मैच के दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज जावेरिया खान ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना कैच थमा दिया, जिसके बाद बैटिंग पर आई पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टीम को संभाला और टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की बल्लेबाज आयेशा नसीम ने भी ताबड़तोड़ 25 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमे 2 छक्के भी शामिल थे। दोनो बल्लेबाजो की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 4 विकेट खोकर कुल 149 रन बनाए और भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। भारत को ओर से राधा यादव ने 4 ओवर में 21 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। पर 9 ओवर में 65 रनो तक दोनो ही ओपनर पवेलियन लौट गए। 3 नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमाह रोड्रिगेस एक छोर से बल्लेबाजी पर टिकी रही और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रनों की नाबाद साझेदारी की और मैच भारत की झोली में डाल दिया। जेमिमाह ने शानदार 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया, वहीं ऋचा ने भी विस्फोटक अंदाज में 20 गेंदों में 31 रन बनाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 1 ओवर रहते ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर दिया। नाशरा संधु पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 2 विकेट लिए।