Ind vs Aus: दूसरे दिन का खेल खत्म, जानिए अबतक मैच का पूरा हाल

9 फरवरी से इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के जामथा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 144 रनो की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की भारतीय गेंदबाजो के सामने एक ना चली और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज 177 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया टीम से मार्नस लबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रनो की पारी खेली जबकि उनके 3 बल्लेबाज 30 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे।
मैच के पहले दिन से ही भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला। टीम के दोनो ही मुख्य स्पिन गेंदबाज अश्विन और जड़ेजा के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। पहली पारी में जहाँ जड़ेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए वहीं अश्विन ने 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। शमी और सिराज को भी 1-1 विकेट मिला।
अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 76 रनो की साझेदारी की। दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए। भारत की ओर से रविन्द्र जड़ेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार 120 रनों की शतकीय पारी खेल कर आउट हो गए। इन बल्लेबाजो की शानदार पारियों की बदौलत भारत दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 144 रनो की बढ़त बना चुका है।
डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की पर्फार्मेंस
भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू कर रहे सूर्याकुमार यादव और श्रीकर भरत कुछ भी खास करने में नाकाम रहे। दोनो ही बल्लेबाज महज 8-8 रनो का ही योगदान देकर पवेलियन लौट गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के 5 बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया। मर्फी के अलावा और कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम से कुछ बड़ा कमाल नही दिखा सका।