इटावा: सड़क हादसे में जिला जज की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के इटावा से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा की अपर जिला जज पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत गई है। जबकि उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार पूनम मंगलवार सुबह फिरोजाबाद के रास्ते मैनपुरी जा रही थी तभी उसी दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित फिरोजाबाद के नगला खंगर इलाके के चैनल नंबर 65 पर एक ट्रक ने पूनम की गाड़ी मे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। फिलहाल पूनम के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि ड्राइवर सचिन का उपचार सैफई के जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मैनपुरी और इटावा जिला के जज, पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत न्यायिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारी भी पहुंचे। और अपर जिला जज पूनम त्यागी की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।