ताबड़तोड़ कमाई के बाद पठान ने की फैन्स से बातचीत, #AskSRK में दिया यूजर्स को जवाब
पठान फिल्म को रिलीज हिए 9 दिन हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस में पठान का क्रेज अभी तक खत्म नही हुआ है। 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पठान ने अबतक सिर्फ भारत में ही 364 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। तरण आदर्श ने पठान के बॉक्स ऑफिस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पठान हिस्टोरिक है…लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है। पहला हफ्ता शानदार रहा, दूसरा वीकेंड भी पॉवर पैक्ड रहने की उम्मीद है। बुधवार 55 करोड़ रुपये, गुरुवार 68 करोड़ रुपये, शुक्रवार 38 करोड़ रुपये, शनिवार 51.50 करोड़ रुपये, रविवार 58.50 करोड़ रुपये, सोमवार 25.50 करोड़ रुपये, मंगलवार 22 करोड़ रुपये, बुधवार 17.50 करोड़ रुपये, गुरुवार 15 करोड़। कुल 351 करोड़ रुपये सिर्फ भारत में हिंदी वर्जन का कलेक्शन.’ इसमें अगर तमिल और तेलुगू के 13.15 करोड़ रुपये भी जोड़ दिए जाएं तो भारत में कुल कलेक्शन 364.15 करोड़ रुपये हो जाएगा। यदि पठान फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बीत की जाए तो यह 9 दिनों के बाद 696 करोड़ बताया जा रहा है।
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लोगो दिए जवाब
फैन्स के साथ-साथ शाहरुख खान भी अपनी फिल्म की सफलता को देखकर बहुत ज्यादा खुश है। इस मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन चलाया, जिसमें उन्होने बहुत से लोगो के सवालो के जवाब दिए-
एक यूजर ने शाहरुख से पूछा की फिल्म का रियल कलेक्शन क्या है? जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि 5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ तारीफें, 3250 करोड़ हग्स, 2 बिलियन मुस्कुराहट और अभी गिन रहा हूँ। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?
आगे एक यूजर ने पूछा कि कौन सी एक सलाह जो आप हमेशा अपने बच्चो के देना चाहेंगे? इसका जवाब लिखते हुए शाहरुख ने कहा कि सफर मायने रखता है, उसका अंत नही।