July 3, 2024

क्रिकेट के बादशाह का कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड

0

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में जो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं उन्हे विश्व में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना असंभव सा लगता है। सचिन के नाम जहाँ वनडे क्रिकेट में 463 मैंचो में 18426 रन हैं वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 200 मैंचो की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। उन्होने कुल 664 मैंचो में 34357 रन बनाए।  इस दौरान उन्होने 100 शतक भी लगाए हैं जिसमें से 51 शतक टेस्ट में और 49 शतक वनडे में लगाए हैं। सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4076 चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है।

ये खिलाड़ी सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब

वर्तमान में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं पर सचिन के रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सिर्फ विराट कोहली ही हैं जो उनके रिकॉर्ड के सबसे करीब नजर आ रहे हैं। कोहली ने अबतक कुल 490 मैंचो की 546 पारियों में 24936 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके नाम 74 शतक भी हैं, जिसमें से 46 शतक सिर्फ वनडे में हैं और जल्द ही सचिन के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली सचिन के कुल रनों के रिकॉर्ड से महज 9421 रन ही दूर हैं। और यदि कोहली ऐसे ही खेलते रहें तो अगले 4-5 सालो में वो सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में  जो रूट कर सकते हैं सचिन को पीछे

  अगर वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट की पर्फॉर्मेंन्स देखे तो इंग्लैंड के जो रूट आने वाले समय में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट अभी 32 साल के हैं और एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं। रूट ने 127 मैंचो की 233 पारियों में 10629 रन बना लिए हैं, इस दौरान उन्होने 28 शतक भी लगाए हैं। रूट टैस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने से 5292 रन ही पीछे हैं। यदि वो 5 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *