नोएडा: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में एमबीए छात्रों के लिए रिसर्च आर्टिकल राइटिंग व पब्लिशिंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन

नोएडा संवाददाता
नोएडा सेक्टर 1 स्थित बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में मंगलवार को एमबीए छात्रों के लिए रिसर्च आर्टिकल राइटिंग व पब्लिशिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर अरुण मित्तल ने छात्रों को बताया की किसी भी लेख को लिखने और छपवाने से पहले उसके लिए क्या क्या महत्व्पूर्ण कदम उठाने व जानकारी होने की जरुरत है। अरुण मित्तल ने छात्रों को समझाया की अगर किसी भी लेख को लिखना है तो सबसे पहले उसके बारे मे गहनता से जांच व जानकारी जुटाना जरुरी है। ताकि लेख को बेहद ही बारीकी के साथ लिखा जा सकें। इसके साथ ही लेख में ऐसे शब्दों का चयन किया जाए जो दर्शकों को पढ़ने व समझने के लिए बेहद आसान हो। वर्कशॉप के दौरान अरुण मित्तल ने छात्रों से कहा की किसी भी लेख को वर्तमान व नए ज्वलनशील मुद्दे पर लिखना चाहिए, क्योंकि ऐसे लेख अपनी ओर लोगों का ध्यान ज्यादा आकर्षित करते हैं। लोग उन्हें जल्द से जल्द व ज्यादा से ज्यादा पढ़ने के इच्छुक रहते हैं। उस दौरान डॉक्टर अरुण मित्तल ने छात्रों को उदहारण के तौर पर कुछ प्रकाशकों के नाम भी साझा किये। जिसमें एमराल्ड इनसाइट, स्र्पिंगर और विली जैसे प्रकाशक शामिल रहे।
वर्क शॉप में शामिल रही डॉक्टर मोनिका बिष्ट ने भी छात्रो को जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए रिसर्च आर्टिकल राइटिंग व पब्लिशिंग अनिवार्य कर दिया गया है। लिहाजा संस्थान की तरफ से उन्हें लगातार इसके बारे मे जानकारी व ट्रेनिंग भी दी जा रही है। वहीं वर्कशॉप समाप्त होने के बाद संस्थान के निदेशक एस एल गुप्ता ने इस नई पहले के लिए प्रोफेसरों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।