December 6, 2024

महिला क्रिकेट U-19 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियो के घर जोरदार जश्न का माहौल, देखिए पूरी रिपोर्ट

0
namansatyanews-thumb-11-1

बुलंदशहर: संवाददाता दीपक शर्मा की रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर ना सिर्फ जीत का खिताब अपने नाम कर लिया, बल्कि इतिहास भी रच दिया। दरअसल महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का यह टूर्नामेंट पहली बार कराया गया। जिसमें भारत की बेटियों ने तिरंगे की शान बढ़ाते हुए देश का नाम रोशन कर दिया। जहां एक तरफ बेटियों की जीत के बाद पूरे देश के लोग बेटिंयो को जीत की शुभकामनाएं देने लगे तो वही दूसरी तरफ ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न भी मनाया जाने लगा। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बेटियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस कड़ी में खिलाड़ी बेटियों के घर भी जश्न का माहौल देखने को मिला। दरअसल यूपी के बुलंदशहर स्थित सिकंदराबाद की रहने वाली महिला लेग स्पिनर खिलाड़ी पार्शवी चोपड़ा के घर जीत के बाद जोर शोर से जश्न मनाया जाने लगा।

पार्शवी चोपड़ा अपने परिजनो के साथ

पार्शवी के पिता ने कहा कि उनके पूरे परिवार में सभी लोग क्रिकेट खेलते है लेकिन बेटी ने इस जीत से ना सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया बल्कि देश की भी शान बढ़ायी जिसके लिए वो पूरी टीम को धन्यवाद करते है।

जीत के बाद परिजनों से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत के दौरान पार्शवी भावुक हो उठी। उनकी आंखो से खुशी के आंसु रूकने का नाम नही ले रहे थे। पार्शवी की माता जी ने नमन सत्य न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि परिवार में क्रिकेट सभी लोग खेलते थे लेकिन बेटी ने चोपड़ा परिवार का नाम रोशन कर दिया। ये परिवार के लिए बेहद गर्व की बात है।

गौरतलब है कि मैच के दौरान पार्शवी ने ना सिर्फ शानदार प्रर्दशन किया बल्कि टीम को जिताने में अहम भूमिका भी निभाई। उन्होनें 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके। जिसे टीम को जीत में काफी मदद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *