अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, कहा Lic और Sbi का पैसा डूब रहा है, इनके अधिकारी जाएंगे जेल
हितेन्द्र यादव, फ़िरोजाबाद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव एव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के साथ एफ. एम रॉयल बंकेट हॉल, फिरोजाबाद पहुंचे। जहां उन्होने पूर्व एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के बेटे की शादी में शिरकत की और उसके बाद बीजेपी पर जमकर वार किया।
यूपी के जनपद फ़िरोज़ाबाद में आज सपा के पूर्व एमएलसी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिये यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव संग तमाम सपा के दिग्गज नेता पहुंचे, और शादी समारोह का लुफ्त उठाया। समारोह का आनंद उठा लेने के बाद अखिलेश यादव राजनीतिक रूप में आ गए और जमकर भाजपा पर निशाना साधा
अखिलेश ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इकाना स्टेडियम समाजवादी पार्टी की देन है जहां खड़े होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ हिला रहे थे उस स्टेडियम का नाम भगवान विष्णु के नाम पर था उसे बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया। आगे उन्होने कहा कि lic और sbi का पैसा डूब रहा है इनके अधिकारी जेल जाएंगे क्या? इनवेस्टमेंट पर बोलते हुए कहा कि जब विदेश से इन्वेस्टमेंट नहीं मिला तो जिलों से क्या मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों पर काम कर रही है उसका अपना रास्ता है। आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले कि अर्थव्यवस्था खराब शेयर मार्केट गिरा इससे हमारे देश को बहुत नुकसान हो रहा है।
मीडिया से बात करने के दौरान जब अखिलैश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल पूंछे गए तो वो इन सवालों से बचते नजर आए और कहा बीजेपी वाले डीएनए टेस्ट करवाना चाहते हैं।