बांदा: मनचले ने सरेआम युवती के साथ की छेड़छाड़, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
रबाब खान, संवाददाता
उत्तर प्रदेश मे बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि वो शरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र स्थित में कालिंजर रोड पर मौजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप से सामने आया है। जहां रजिया पुरवा निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे, उसी दौरान पेट्रोल पंप पर पहले से मौजूद गुड़ा कला निवासी राजन ने व्यक्ति की पुत्री के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया।
जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक युवती और उसके पिता के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया। जब व्यक्ति ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस राजन को जेल भेज दिया है और उस पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।