हिंदुओ को एकजुट हो जाओ, नहीं तो आगामी दिन होंगे खतरनाक- प्रवीन तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर है। शुक्रवार देर रात अमेठी पहुंचने के बाद तोगड़िया ने शनिवार को अमेठी में कई जगह लोगो से मुलाकात की उस दौरान उनके ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। इसके बाद प्रवीण भाई तोगड़िया ने कंजास हनुमान गढ़ी पहुंचकर बजरंग बली के दर्शन किए और साथ ही उन्होंने कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को भी नमन किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के भब्य मंदिर बनने पर प्रसन्नता जाहिर की और लोगों से मुलाकात के दौरान तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में कहीं भी रामराज्य नजर नही आ रहा है। इसके आगे तोगड़िया ने कहा कि देश के हिंदुओं को एकजुट होकर सबको जगाने की जरूरत है अगर हिंदू अभी भी नही जागा तो आने वाला समय बहुत खतरनाक होगा।
तोगड़िया ने जनसंख्या असुंतलन पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि हमें जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने होंगे। साथ ही उन्होने कहा कि सबको शिक्षा स्वास्थ्य और आवास मिले और किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिले।