हाथरस: पत्रकार के घर पड़ी डकैती से पत्रकार संगठनों में भारी रोष, 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
हाथरस संवाददाता
बीते दिनों अलीगढ़ के एक अखबार संपादक के घर पड़ी डकैती पर शुक्रवार को हाथरस के पत्रकार एसोसिएशन ने बागला इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया, बैठक के दौरान पत्रकार संगठन ने ना सिर्फ घटना पर दुख प्रकट किया बल्कि पुलिस प्रशासन से मांग की है कि 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मामले का खुलासा किया जाए। इसके साथ ही पत्रकार संगठनों ने यह भी तय किया कि अगर प्रशासन, पत्रकारों की मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो आगामी दिनों में पत्रकार संगठन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। बैठक के दौरान पीयूष बाबू, दीपेश भारद्वाज, विष्णु नागर, दीनदयाल सारस्वत, अनिल, जितेंद्र, पवन कुमार, सुनील कुमार बलकेश्वर, अमित शर्मा, समीर शर्मा और सलमान खान समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।