हाथरस: छोटी जातियों के गाँव का होगा उद्धार, SC/ST मामलों में देखी जा रही गिरावट: ओपी नायक
विष्णु नागर, हाथरस
हाथरस में एससी एसटी एक्ट आयोग के सदस्य ओम प्रकाश नायक ने PWD गेस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता कर कहा की प्रदेश की सरकार बंजारा, नट, जैसी आदि अति पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए काफी गम्भीर है, जिसके सुखद परिणाम बहुत जल्द आपके सामने होंगे। इसके साथ ही नायक ने कहा कि वो रोजाना एस सी एक्ट मामलो की सुनवाई कर रहे है, और उनका निस्तारण करने की हर संभव कोशिशें करते है। विष्णु ने कहा कि कुछ स्वर्ण वर्ग के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए उच्च जाति व पिछड़ी जाति को आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे है। ताकि वह राजनेतिक रोटियाँ सेक सकें। लेकिन योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सचेत है लिहाजा उनक लोगों की यह रणनीति फेल हो रही है। नायक ने आगे कहा कि छोटी जातियो के गाँव को राजस्व गाँव का दर्जा देने पर विचार किया जा रहा है। इसकी घोषणा जल्द ही प्रदेश सरकार करने वाली है।
ओमप्रकाश नायक का किया गया जोरदार स्वागत
नगला कांच में नायक का अजय रावत ने चांदी का मुकुट, चांदी की राधा कृष्ण की तस्वीर, पगड़ी व 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद कम्बल वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि युवा नेता बद्री लाल चौहान, अजय रावत, भारत तिब्बत सहयोग मंच के क्षेत्रीय संयोजक, उत्तराखंड-मेरठ ब्रज प्रांत दीपक कुलश्रेष्ठ, दाऊजी अग्रवाल, ब्रज प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद मड़ाका, ब्रज प्रांतीय मंत्री अनुभव सिंघल, युवा ब्रज प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पात्रे, महेंद्र कुमार निगम,गौतम,विवेक गुप्ता,राजकपूर निगम,सूरज शर्मा,टिंकू प्रधान आदि शामिल रहे।