मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
संजय खान, संवाददाता
देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है हर कोई संक्रांत के इस पावन पर्व पर तरह-तरह की तैयारियां किए हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की संगम नगरी यानी प्रयागराज में माघ मेले के बीच सक्रांत के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और फिर उसके बाद तिल और खिचड़ी का दान किया। वही इस बीच प्रशासन द्वारा माघ मेले और सक्रांति पर्व को देखते हुए प्रशासन द्वारा ना सिर्फ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है बल्कि गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
गंगा स्नान के लिए की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: राजीव नारायण मिश्रा
माघ मेले की एसएसपी बनाए गए राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए गंगा में गोताखोर की टीम लगाई गई है, अगर गंगा स्नान के दौरान किसी तरह की कोई घटना-दुर्घटना होती है तो तत्काल प्रशासन द्वारा उस पर काबू पा लिया जाए।