April 5, 2025

दिल्ली: हिट एंड रन मामले में घटना के वक्त अकेली नही युवती, वारदात के बाद मौके से फरार हो गई थी सहेली

0
delhi kanjhwala accident case

दिल्ली संवाददाता

दिल्ली के कंझावला इलाके में हिट एंड रन मामले में लगातार एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है। ऐसे में अब एक नया सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें युवती के साथ एक अन्य युवती भी नजर आ रही है। वही पुलिस भी लगातार मामले में गहनता से जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि 31 दिसंबर की रात पीड़िता युवती के साथ उसकी स्‍कूटी पर उसकी सहेली भी थी। जो कार से टक्कर लगने के बाद फरार हो गई थी। घटना के दौरान उसे भी मामुली चोट लगी थी।

होटल के कमरे में युवकों से हुआ था युवती के झगड़ा

पुलिस को जांच के दौरान ये भी पता लगा है कि 31 दिसंबर की रात युवती ने अपनी सहेली के साथ रोहिणी इलाके के एक होटल में कमरा बुक किया था। उसके कुछ देर बाद ही कुछ युवकों ने भी होटल में कमरा बुक किया। कुछ ही देर बाद होटल के कमरों से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आने लगी। जब होटल मैनेजर ने वहां जाकर देखा तो युवकों और दोनो युवतियों के बीच जोरदार हंगामा हो रहा था। तब होटल के मैनेजर ने युवकों को होटल में लड़ने से रोका। जिसके बाद युवती गुस्से में होटल से बाहर आ गई और होटल के बाहर ही लड़ने लगी।

गवाह ने पुलिस को दी थी घटना जानकारी, तो पुलिसकर्मी बोले “जा तू अपना काम कर”

इस पूरी घटना में पुलिस भी लगातार सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। क्योंकि घटना वाली रात हादसे के दौरान ही कंजावला रोड से अग्रसेन वाली रोड की तरफ जा रहे एक फूड डिलीवरी बॉय ने लड़की को कार के नीचे घिसटता हुआ देखा था। उस दौरान आरोपी युवकों की कार भी फूड डिलीवरी बॉय की बाइक से टकराने से बची थी। आरोपी बहुत तेजी में कार चला रहे थे। उसी दौरान उनकी पुलिस चौकी पर नजर पड़ी तो उन्होंने कार मोड़ ली। तभी फूड डिलीवरी बॉय ने घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी तो उन्होनें फूड डिलीवरी बॉय को हड़काते हुए कहा कि जा तू अपना काम कर। पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी युवक को लगभग 12 किमी तक कार के नीचे घसीटते हुए ले गए।

आज देर शाम होगा मृतका का अंतिम संस्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की रात लगभग 2 बजे, एक कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती की स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दी थी। उस दौरान लड़की कार के नीचे फंसी रह गई और आरोपी युवक लड़की को कार के नीचे से बचाने बचाए कार की स्पीड बढ़ा दी और लड़की को 12 किमी तक घसिटते ले गए। फिलहाल पुलिस ने सभी पांचो आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहा से सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वही खबर ये भी है कि आज देर शाम मृतका का अंतिम संस्कार किया जा सकता है।

FIR में रेप और मर्डर की धाराओं की अफवाह गलत: सुमन अल्वा, प्रवक्ता दिल्ली पुलिस

घटना के बाद से लगातार कहा जा रहा है कि युवकों पर रेप और मर्डर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता ने कहा कि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। मृतका के परिवार की मांग है कि मुकदमे में इन धारोओं को भी जोड़ा जाए, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। बॉडी की अटॉप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही इन मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *