घरों में मिस्त्री से काम कराने वाले सावधान: कहीं आपको भी ना पहुंचा दें ऐसा नुकसान
नोएडा ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्य यूपी के गौतम बुध नगर जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 39 स्थित एक स्थानीय निवासी ने कुछ दिन पहले अपने घर में मिस्त्री से टाइल्स लगवाई थी। जिसका पूरा पैसा मिस्त्री को नहीं दिया गया था। लिहाजा बदले की आग में मिस्त्री इस कदर जल रहा था कि उसने मौका पाते ही मालिक की लग्जरी गाड़ी मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। फिलहाल मालिक की तरफ से थाने में मिस्त्री के खिलाफ शिकायत दे दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शिकायत देने वाले के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू कर दिया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मिट्टी का तेल डालकर गाड़ी पर आग लगाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है क्योंकि व्यक्ति ने हेलमेट पहना हुआ है। वही घर में टाइल्स लगवाने वाले व्यक्ति ने फुटेज में दिख रहे शख्स को मिस्त्री बताया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मिस्त्री की तलाश शुरू कर दी है।