December 6, 2024

धूमधाम से निकाली गई कलश शोभायात्रा, स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं पर जमकर बरसाए फूल

0
kalash sobha yatra

खोड़ा, संवाददाता

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के शिव पार्क में रविवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है। कथा 11 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर को समाप्त होगी। वही रविवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुरू होने से पूर्व शिव पार्क स्थित शिव मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। उस दौरान महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश में जल रखकर बैंड बाजों के साथ प्रगति विहार मैन रोड के गुर्जर सम्राट गेट से बाहर निकलकर दिल्ली-यूपी बॉर्डर के रास्ते चौधरी चरण सिंह गेट में प्रवेश कर, प्रकाश नगर, कर्ण विहार से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण तक धूमधाम से झांकी व कलश शोभायात्रा निकाली।

कलश यात्रा के वक्त मौजूद भक्तो और महिलाओं पर स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा भी की। कलश शोभा यात्रा के दौरान मंदिर के मुख्य पंडित गोपालकृष्ण शास्त्री, पर्व सभासद प्रत्याशी जितेंद्र शुक्ला, हुकुम सिंह बघेल, गोपाल बघेल, रमेश पांडे, परशुराम यादव और सूर्य नारायण मिश्रा समेत कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *