धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी, श्रद्धालुओं का मंदिर में लगा तांता
गाजियाबाद ब्यूरो
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छह दिन बाद खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन स्थित वार्ड नंबर 14 के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण की छठी धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्लुओं ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। वही प्रसाद वितरण के दौरान मौके पर मजूद मंदिर कमेटी के सदस्य सीपी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य, लोगों में धार्मिक, स्वच्छता तथा सामाजिक सौहार्द के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए किए जाते है।
इसके साथ ही सीपी शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी पर अपनी कृपा बना रखें और लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य रूप से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, संरक्षक जय करतार तोमर, योगेंद्र दीक्षित, मोहित भारद्वाज, एम सी शर्मा, पंकज राघव, चौधरी जगपाल सिंह एवं मंदिर के पुरोहित शुभम द्विवेदी आचार्य समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें।