December 5, 2024

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी, श्रद्धालुओं का मंदिर में लगा तांता

0
dhoom dhaam se manai gyi shree krishna chathi

गाजियाबाद ब्यूरो

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छह दिन बाद खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन स्थित वार्ड नंबर 14 के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण की छठी धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्लुओं ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। वही प्रसाद वितरण के दौरान मौके पर मजूद मंदिर कमेटी के सदस्य सीपी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य, लोगों में धार्मिक, स्वच्छता तथा सामाजिक सौहार्द के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए किए जाते है।

इसके साथ ही सीपी शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी पर अपनी कृपा बना रखें और लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य रूप से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, संरक्षक जय करतार तोमर, योगेंद्र दीक्षित, मोहित भारद्वाज, एम सी शर्मा, पंकज राघव, चौधरी जगपाल सिंह एवं मंदिर के पुरोहित शुभम द्विवेदी आचार्य समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *