December 6, 2024

अजय मिश्रा टैनी के बयान पर बोले राकेश टिकैत, उसका लड़का एक साल से जेल में बंद, गुस्सें में दिया होगा बयान

0
rakesh tikait vs ajay mishra teni

लखीमपुर ब्यूरो

एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जल्द ही बड़े आंदोलन करने के संकेत दे रहे है तो वही दूसरी तरफ अब सरकार की तरफ से भी राकेश टिकैत पर खुलकर जुबानी प्रहार शुरू हो चुका है। दरअसल लखीमपुर से सांसद व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जुबानी हमला करते हुए उन्हें दो कौड़ी का आदमी कहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैनी ये कहते हुए दिख रहे है कि वो राकेश टिकैत को काफी अच्छे से जानते हैं. वह दो कौड़ी का आदमी है. वो दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई. ऐसे लोग अगर किसी के विरोध में बोलते भी हैं तो सुनने वाला भी कोई नहीं होता. इसलिए ऐसे लोगों को जवाब देना ठीक नही है।  इसके साथ ही टैनी ने कहा कि जब वो कार से लखनऊ जाते हैं तो रास्ते में उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे  कई कुत्ते आकर भौंकते हैं, लेकिन उस दौरान वो उनके भौंकने का  जवाब  देना उचित नही समझते। इसके अलावा टैनी ने अपने संबोधन में पत्रकारों को बेवकूफ तक कह डाला, टैनी ने कहा कि मैं पत्रकारों के बेवकूफाना सवालों पर उन्हें जवाब दे देता हूं।

टिकैत ने दिया टैनी को जबाव

फिलहाल राकेश टिकैत ने जल्द ही लखीमपुर में भी एक बड़ा आंदोलन करने की बात कही है। टिकैत के मुताबिक लखीमपुर में गुंडाराज है, जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *