अजय मिश्रा टैनी के बयान पर बोले राकेश टिकैत, उसका लड़का एक साल से जेल में बंद, गुस्सें में दिया होगा बयान
लखीमपुर ब्यूरो
एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जल्द ही बड़े आंदोलन करने के संकेत दे रहे है तो वही दूसरी तरफ अब सरकार की तरफ से भी राकेश टिकैत पर खुलकर जुबानी प्रहार शुरू हो चुका है। दरअसल लखीमपुर से सांसद व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जुबानी हमला करते हुए उन्हें दो कौड़ी का आदमी कहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैनी ये कहते हुए दिख रहे है कि वो राकेश टिकैत को काफी अच्छे से जानते हैं. वह दो कौड़ी का आदमी है. वो दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई. ऐसे लोग अगर किसी के विरोध में बोलते भी हैं तो सुनने वाला भी कोई नहीं होता. इसलिए ऐसे लोगों को जवाब देना ठीक नही है। इसके साथ ही टैनी ने कहा कि जब वो कार से लखनऊ जाते हैं तो रास्ते में उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे कई कुत्ते आकर भौंकते हैं, लेकिन उस दौरान वो उनके भौंकने का जवाब देना उचित नही समझते। इसके अलावा टैनी ने अपने संबोधन में पत्रकारों को बेवकूफ तक कह डाला, टैनी ने कहा कि मैं पत्रकारों के बेवकूफाना सवालों पर उन्हें जवाब दे देता हूं।
टिकैत ने दिया टैनी को जबाव
फिलहाल राकेश टिकैत ने जल्द ही लखीमपुर में भी एक बड़ा आंदोलन करने की बात कही है। टिकैत के मुताबिक लखीमपुर में गुंडाराज है, जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है।