गाजियाबाद: खोड़ा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में नगरपालिका ने अपने बचाव में दर्ज कराया मुकदमा, नगरपालिका पर भी दर्ज हुआ केस
खोड़ा कालोनी
देश की राजधानी दिल्ली से सटी गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी में इन दिनों राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला लगातार जोर पकड़ रहा है। एक तरफ खोड़ा नगरपालिका परिषद के जेई मदनपाल वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए कूड़े वाले रिक्शे को माल ढोने वाला रिक्शा बता रहे है। तो वही दूसरी तरफ संगम पार्क निवासी संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश झा का आरोप है की वो कूड़े वाला ही रिक्शा था, जिसकी कुछ तस्वीरें भी वीडियो से ही निकलकर सामने आई है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है की नगरपालिका परिषद ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। जिससे उनको काफी ठेस पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने रजनीश झा की शिकायत पर नगरपालिका के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में दो मुकदमे हुए दर्ज
आपको बता दें की फिलहाल राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले एक तरफ खोड़ा नगर पालिका परिषद की तरफ से वीडियो को फर्जी बताते हुए, पुलिस से वीडियो को प्रस्तुत करने वाले सभी पत्रकारों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है, तो वही दूसरी तरफ खोड़ा कालोनी के संगम पार्क इलाके के रहने वाले संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश झा ने नगरपालिका के खिलाफ भी अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। रजनीश का आरोप है की वो कूड़े वाला ही रिक्शा था। जिसे खोड़ा नगरपालिका के कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज को कूड़े के साथ लेकर घूमते हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही रजनीश का आरोप है की ये सब कार्य नगरपालिका के अधिकारियों के कहने पर हुआ।
खोड़ा नगरपालिका परिषद जेई और अधिशासी अधिकारी ने किया पद का दुरपयोग, अपने बचाव में दर्ज कराया मुकदमा
12 अगस्त को खोड़ा नगरपालिका परिषद, मैन रोड शिव पार्क, वार्ड नंबर 12 से सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे नगरपालिका के कर्मचारी कूड़े भरे रिक्शे में राष्ट्रीय ध्वज को रख कर ले जाते हुए और इलाके में उल्टा तिरंगा झंडा लगाते हुए नजर आ रहे थे और तो और हद तो तब हो गई जब विडियो में ही नगरपालिका का कर्मचारी तिरंगे से भरे रिक्शे पर ही जूता पहन कर खड़ा हो गया। बावजूद इसके खोड़ा नगरपालिका परिषद इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मानने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका परिषद अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता और जेई मदनपाल अपने पद का दुरपयोग करते हुए वीडियो को ही फर्जी बता रहे है और अपने बचाव के लिए खोड़ा थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
खोड़ा के कई इलाकों में लटके मिले झुके और उल्टे तिरंगे झंडे, कुंभकरण की नींद सोता रहा नगरपालिका परिषद खोड़ा
गौरतलब है की स्वंत्रता दिवस के मौके और पीएम मोदी की मुहिम पर खोड़ा नगरपालिका की तरफ से कालोनी में हजारों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे। जिसमे से अधिकतम तिरंगे झंडे उल्टे और झुके हुए नजर आ रहे थे। बावजूद इसके खोड़ा नगरपालिका परिषद कुंभकरण की नींद सोता रहा और जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो नगरपालिका परिषद ने रिक्शे में कूड़े के साथ रखे तिरंगे के वायरल वीडियो को ही फर्जी बता दिया।
पुलिस ने मामले में जांच की कही बात
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामले में दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। जिसमें पुलिस ने वीडियो और उसमे से निकली कुछ फोटोज जिसमे जूठा पिज़्ज़ा और कुछ मिठाई के डिब्बे तिरंगे झंडे के साथ नजर आ रहे, इसके अलावा तिरंगे से भरे रिक्शे पर नगरपालिका का कर्मचारी जूते पहन कर खड़ा होता भी नजर आ रहा है। उसमे जांच की बात की है।