कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारतीय टीम ने झटके 5 पदक, हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हुई बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन
स्पोर्टस डेस्क
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 18 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें खेल के छठे दिन भारतीय टीम ने 5 मेडल हासिल किए। हालांकि उस बीच भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 70 KG वेट कैटेगिरी में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई लेकिन उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने बेहद उम्मदा खेल खेला और देश की मेडल टैली में इजाफा किया। छठें दिन के खेल के दौरान ट्रैक एंड फील्ड में भारत के तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में कमाल का खेल दिखाया और खेल के दौरान 2.22 मीटर के जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासलि किया। तेजस्विन शंकर की इस जीत के साथ ही ट्रैक एंड फील्ड में भारत ने इस कॉमनवेल्थ में पहला पदक हासिल किया है। उनके अलावा 109 KG वेट कैटेगरी में भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता । उन्होंने स्नैच राउंड के तीनों प्रयासों में 167 KG वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में 223 KG का वजन उठाया। इस तरह गुरदीप ने कुल 390 KG उठाकर ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया। वही छठे दिन के खेल के दौरान सौरव घोषाल ने कमाल का खेल दिखाते हुए भारत के लिए स्क्वॉश में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला और पुरुष को मिलाकर सिंगल्स इवेंट में किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला पदक जीता है। सौरव ने पहला गेम 11-6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम 11-1 से जीता। इसके बाद तीसरे गेम में सौरव ने 11-4 से जीत हासिल की । वही इन सबके बीच भारतिय महिला क्रिकेट टीम ने भी शानदार खेल खेला। खेल के दौरान भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से हरा दिया और इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम की बात करें तो खेल के छठे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वही दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी रोमांचक खेल खेलते हुए मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके अलावा बॉक्सर निखत जरीन ने भी भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने 50 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। वही लगातार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बीच महिला बॉक्सिंग में भारत की नीतू सिंह सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। हालांकि इन सबके बीच दुख की बात ये रही कि छठे दिन खेल के दौरान भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 70 KG वेट कैटेगिरी में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई और इसके साथ ही वो इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
कॉमनवेल्थ गेम में भारत की मेडल टैली
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक कुल 18 मेडल हासिल किए है। जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही भारत मेडल की टैली में एक पायदान नीचे खीसक कर 7वें पायदान पर पहुंच गया है। अब तक भारत मेडल टैली में छठे स्थान पर बना हुआ था।