November 6, 2024

9/11 का आतंकी व अलकायदा सरगना ड्रोन स्ट्राइक में ढेर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की पुष्टी

0

देश/विदेश डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को एक ड्रोन स्ट्राइक में जरिए मार गिराया। दरअसल अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों को जवाहिरी के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद रविवार दोपहर जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की स्पेशल टीम ने की थी। दरअसल अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की हुकुमत के बाद से ही जवाहिरी काबुल में रह रहा था। वो अलकायदा चीफ के तौर पर अपनी कमान संभाल रहा था क्योंकि साल 2011 में अलकायदा संस्थापक ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से इस आतंकी संगठन की कमान जवाहिरी के हाथ सौंप दी गई थी।

9/11 की वारदात में शामिल में था जवाहिरी

11 सितंबर साल 2001 को 19 आतंकियों ने अमेरिका के 4 कॉमर्शियल प्लेन हाइजैक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर टकरा दिए थे। जिसमें 93 देशों के 2 हजार 977 लोगों की जान चली गई थी। इस दुखद हादसे के बाद अमेरिका ने इस घटना को 9/11 का नाम दिया था। ऐसा नही है कि 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने जवाहिरी को मारने के कोशिश नही कि, इससे पहले में अमेरिका उसे मारने की कई बार कोशिश कर चुका था। साल 2001 में जवाहिरी के अफगानिस्तान के तोरा बोरा में छिपे होने की खबर मिली थी। उस दौरान भी अमेरिका ने जवाहिरी को मारने की कोशिश की थी लेकिन हमले वो वो तो भाग निकला लेकिन उसकी बीवी और बच्चे मारे गए। इसके बाद साल 2006 में जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने एक बार फिर से जाल बिछाया था। उस दौरान जवाहिरी के पाकिस्तान के दामदोला में उसके छिपे होने की खबर थी। लेकिन उस दौरान मिसाइल हमला होने से पहले जवाहिरी वहां से भी फरार हो गया था। बरहाल कई प्रयासो के बाद अब अमेरिका ने जवाहिरी को मार गिराया है। इसकी पुष्टी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए की है।

जवाहिरी के खात्मे के बाद जो बाइडेन ने कहा कि जो अमेरिका के लिए खतरा बनेगा उसका खात्मा जरूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *