पैर में चोट लगने के चलते Neeraj Chopra कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर
स्पोर्टस डेस्क
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा को कॉमन वेल्थ गेम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल हाल ही में नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मैडल जीता था। उस दौरान उनके पैर में गंभीर चोट आई थी। जिसका खुलासा एमआरआई स्कैन के बाद हुआ था। जिसमें नीरज के पैर में ग्रोइन इंजरी की बात सामने आई थी। लिहाजा डॉक्टर ने नीरज चोपड़ा को लगभग 1 महीने आराम करने की सलाह दी है। उसके बाद ही नीरज खेल में वापसी कर सकेंगे। वही दूसरी तरफ नीरज के कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने के बाद अब लोगों को 5 अगस्त को होने वाले जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के डीपी मनु और रोहित यादव से जीत की बेहद उम्मीद है। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी जैवलिन थ्रो भारत का में प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि साल 2003 के बाद नीरज चोपड़ा ही एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता कर 19 साल के सूखे को दूर किया।