December 6, 2024

मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

0
katirna kaif threat on call

मुंबई ब्यूरो

मशहूर पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या के बाद बॉलीवुड में भी लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हाल ही में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी और अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विकी कौशल को भी जान से मारने की धमकी मिली है। कैटरीना की पति ने मुंबई के सांताक्रूज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी को एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। इसके साथ ही लगातार विक्की कौशल को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने विक्की कौशल की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 506, 354D और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर साल 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस कोर्ट में शादी की थी। इससे पहले वो एक दूसरे को लगभग 1 साल से डेट कर रहे थे। फिलहाल अब विकी कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *