December 5, 2024

बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बसों की जोरदार टक्कर में 8 की मौत, 20 घायल

0
poorvanchal express way accident

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत जबकि लगभग 20 यात्री घायल हुए है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सड़क किनारे के डबल डेकर बस खड़ी थी। उस दरमियां पीछे से तेज रफतार में आई दूसरी डबल डेकर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर अस्पताल में जारी है। यात्रियों ने बताया कि दोनों बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही 15 जून को सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-टैंकर में भिड़ंत हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे. उसके बाद एक बार फिर सोमवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। वही दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतको को श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *