अलविदा मलखान: “भाभी जी घर पर है” के मशहुर अभिनेता का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त नाक में लगी थी चोट
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
मशहूर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के मशहूर अभिनेता दीपेश भान उर्फ़ मलखान का शनिवार सुबह निधन हो गया। दरअसल मलखान क्रिकेट खेलते वक्त अचानक गिर गए थे। उस दौरान उनकी नाक में चोट लग गई थी और नाक से खून बह रहा था। जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। वहीं जब मलखान के निधन की खबर बॉलीवुड गलियारे में फैल तो हर कोई उनके निधन की खबर सुन दंग रह गया।
आपको बता दें कि मलखान सिंह टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के एक ऐसे दमदार अभिनेता थे। जो अपनी हर पंच लाइन में दर्शकों को हंसाया करते थे, शायद यही वजह थी कि वह दर्शकों के बेहद करीब थे, लेकिन वो कहते हैं ना कि रब को जो मंजूर होता है, वो होकर रहता है। शायद रब को यही मंजूर था इसलिए अब मलखान हमारे बीच नहीं है।
3 साल पहले दीपेश ने की थी शादी, 1 साल पहले बने थे पिता
दीपेश भान उर्फ़ मलखान ने महज 3 साल पहले यानी कि मई साल 2019 में शादी की थी। जिसके बाद साल 2021 में दीपेश पिता बने थे, लेकिन अब दीपेश अपनी बीवी और 1 साल के बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से जा चुके हैं।