फ्लॉप कोहली का सोशल मीडिया पर बोलबाला, हर महीने पोस्ट से कमा रहे करोड़ो

स्पोर्टस डेस्क
टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों भले ही बल्ले से फ्लॉप चल रहे हो लेकिन क्या आप जानते है कि विराट कोहली की पॉपुलैरिटी और कमाई में जरा भी अंतर नही आया है। वो हर महीने सोशल मीडिया से करोड़ो रूपये की कमाई करते है। केवल इस्टा की बात करें तो वो हर महीने सिर्फ इंस्टा के एक पोस्ट से ही 8 करोड़ रूपये कमाते है। इसके साथ ही विराट इस्टा की एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशिया के नंबर-1 स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी बन चुके हैं। वही अगर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कुल कमाई की बात करें तो इसमें विराट 14वें स्थान पर है। जबकि बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा 27वें स्थान पर कायम हैं। वही अगर कोहली के फॉलोअर्स की बात करें तो क्रिकेट की दुनिया में वो ऐसे एकलौते खिलाड़ी है जिन्हें इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक लोग फॉलो करते है। फिलहाल विराट कोहली के इस्टा पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
पिछली 12 पारियों में 227 रन ही बना सके विराट
आपको बता दे कि विराट कोहली पिछले तीन साल से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। विराट के बल्ले से पिछले तीन साल में एक भी शतक नहीं निकला है। वो पिछली 12 पारियों में महज 227 रन ही बना सके है। फिलहाल विराट का बल्ला चले या ना चले लेकिन उनकी कमाई का मीटर तो फिलहाल चल ही रहा है।